डेल्ही कान्वेंट हॉस्टल का मुख्य उद्देशय उन बच्चों को विशेष सुविधाए देना हैं जो गॉव व् कस्बों में छिपी प्रतिभाएं हैं. जिनमे अदम्य साहस , आत्मविश्वाश पैदा कर उन्हें उच्च नैतिक शिक्षा व् अच्छे संस्कार देकर देश के अच्छे जिम्मेदार नागरिक बना सके। यह उन राजस्थानी प्रवासी लोगो के लिए भी है जो राजस्थान से बहार अपना काम चला रहे है व् आपने बच्चों को समय व् मोहल नै दे पते है। उन बच्चों के लिए एक सम्पूर्ण सुविधियों युक्त घर से दूर एक अनुशासित घर है.
नोट:
१. हॉस्टल फीस दो किस्तों में ली जाएगी पहेली किश्त प्रवेश के समय एवं दूसरी किश्त दीपावली अवकाश से लौटते समय ले जाएगी।
२. हॉस्टल फीस में बोर्डिंग , लॉजिंग , ट्यूशन एवं कपड़ो की धुलाई शामिल है
३. तेल ,साबुन, हेयर कट , सर्फ , पेस्ट आदि जेब खर्च में से दिए जायेंगे।
४. यदी किसे बच्चे को पर्सनल ट्यूशन की आवयश्कता है तो उसकी अतरिक्त फीस देनी होगी
५. यदि किसी बच्चे के दवाई , स्टेशनरी या अतरिक्त ख़र्च होगा तो बच्चे को स्वेम् को वहन करना पड़ेगा।